
अंजीर-Figs In Hindi
अंजीर को अंग्रेजी में Fig के नाम से जाना जाता है। जिसका वैज्ञानिक फिक्स करिकै (Ficus carica) हैं जिसका वृक्ष भारत के मुख्यतः सभी प्रान्तों में पाया जाता है आयुर्वेद के अनुसार अंजीर गुणों से भरपूर फल है। अगर अंजीर का सेवन किया जाए तो ये न जाने हमारे कितने रोगों को ठीक करता है। पके फल को लोग खाते हैं। सूखा फल बिकता है। सूखे फल में चीनी की मात्रा लगभग ६२ प्रतिशत तथा ताजे पके फल में २२ प्रतिशत होती है। इसमें कैल्सियम तथा विटामिन 'ए' और 'बी' काफी मात्रा में पाए जाते हैं। इसके खाने से कोष्ठबद्धता (कब्जियत) दूर होती है। इसलिए इसको एक आयुर्वेदिक ओषधि कहा जाता है।अंजीर के प्रकार-Types of Figs In Hindi
अंजीर मुख्यत चार प्रकार का होता है। भारत में मार्सेलीज़, ब्लैक इस्चिया, पूना, बँगलोर तथा ब्राउन टर्की नाम की किस्में प्रसिद्ध हैं।- कैप्री फिग, जो सबसे प्राचीन है और जिससे अन्य अंजीरों की उत्पत्ति हुई है :
- स्माइर्ना
- सफेद सैनपेद्रू
- साधारण अंजीर।
अंजीर के सेवन का तरीका और सही समय-Right Time To Eat Figs In Hindi
- अगर आप सूखे अंजीरों को सेवन करना चाहते हैं तो 4-5 सूखे अंजीरों को धोकर उन्हें रात को ठंडे पानी मैं भिगो कर रख दें और सुबह जागकर उन्हें खाली पेट खा लें और उस पानी को पी लें।
- अगर आप ताजे अंजीर खाना चाहते हैं तो उनको आप सलाद के रूप में भी खा सकते हैं, नास्ते में भी शामिल कर सकते हैं।
- अगर ताज़ा पका हुआ फल आपके पास है तो उसे ऐसे ही खा सकते हैं और उसको दुध में मिलाकर या मीठे के साथ शेक बना कर पी सकते हैं।
अंजीर के औषधीय गुण-Medicinal Properties of Fig In Hindi
- अंजीर में कैल्सियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है जोकि हड्डियों की समस्या को दूर करता है। इसके साथ-साथ विटामिन A ,विटामिन B ,विटामिन C भी पाया जाता है। पोटैशियम , फाइबर , प्रोटीन , कैलरी, ये सभी अंजीर में पाए जाते हैं।
- खून की खराबी में सूखे अंजीर को दूध और मिश्री के साथ लगातार हफ्ते भर सेवन करने से लाभ होता है। अंजीर खाकर ऊपर से दूध पीना अत्यंत शक्तिवर्धक एवं वीर्यवर्धक होता है।
अंजीर के फायदे-Figs Benefits In Hindi
1. शारीरिक दुर्बलता के लिए अंजीर-Fig For Physical Weakness In Hindi

जिन व्यक्तियों को भी शारीरिक दुर्बलता की परेशानी है उन्हें ताजे अंजीरों का सेवन करना चाहिए या फिर सूखे हुए अंजीर को दूध में अच्छे से पका कर सेवन कर सकते हैं ऐसा करने से हमारे शरीर की दुर्बलता खत्म होकर शरीर बलशाली बनाता हैं।
2. दिल की बीमारियों में फायदेमंद अंजीर-Beneficial Figs In Heart Diseases In Hindi

3. हड्डियों के लिए अंजीर का उपयोग-Figs Goods For Bones In Hindi

4. कब्ज और गैस में फायदेमंद अंजीर-Figs Goods For Constipation & Gas In Hindi

गैस और कब्ज की समस्या से निजात पाने के लिए ताजे अंजीरों का सेवन करना चाहिए क्यूंकि ताजे अंजीर में फाइबर उच्च मात्रा में होता है जो गैस और कब्ज की समस्या से निजात दिलाता है। यह भी जाने : पुरानी कब्ज का इलाज , गैस की समस्या से छुटकारा
5. बालों के लिए अंजीर का उपयोग-Figs Goods For Hair In Hindi

6. कैंसर रोग में फायदेमंद अंजीर-Beneficial Figs In Cancer Disease In Hindi

7. उच्च रक्तचाप में फायदेमंद अंजीर-Figs Goods For Hypertension In Hindi

8. आँखों की रोशनी के लिए अंजीर का उपयोग-Use of Figs For Eyesight In Hindi

9. कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए अंजीर का उपयोग-Figs Goods For Reduce Cholesterol In Hindi

10. यौन रोगों में फायदेमंद अंजीर-Beneficial Figs In Sexual Diseases In Hindi

अंजीर के सेवन से यौन के जादातर सभी रोगों में लाभ मिलता है यौन शक्ति बढाने के लिए 3-4 अंजीर रात को दूध में भिगो दें और फिर सुबह इनका सेवन करें ऐसा करने से यौन शक्ति बढ़ने के साथ-साथ प्रजन स्वास्थ्य को भी बढ़ावा मिलता है।
यह भी पढ़ें : अंजीर के चमत्कारी फायदे
अंजीर के नुकसान-Side Effects of Figs In Hindi
1. दांतों का सड़ना : अंजीर में सुगर की मात्रा जादा होती है जिसकी वजह से दांत सड् सकते हैं या दांतों में कीड़े भी लग सकते हैं।2. डायरिया रोग : अंजीर के अधिक सेवन करने से डायरिया हो सकता है। जिससे आपका पेट ख़राब हो सकता है।
3. गर्मी हो सकती है : अंजीर के अधिक सेवन से शरीर में गर्मी बन सकती है क्यूंकि अंजीर फल की तासीर बहुत गर्म होती है जिसकी वजह से गुदा यानि योनी से रक्त स्त्राव हो सकता है।
4. लीवर में परेशानी : इसके अधिक सेवन से लीवर में परशानी हो सकती है क्यूंकि इसके बीज आंतो में रूकावट पैदा कर सकते हैं ऐसे में आप सीधे अपने किसी निजी डाक्टर से सम्पर्क करें।
5. एलर्जी का होना : किसी किसी व्यक्ति को अंजीर से एलर्जी होती है तो वो व्यक्ति अंजीर का सेवन न करें अगर आप पहली बार अंजीर का सेवन कर रहे हैं तो कम मात्रा में करें या डॉ से परामर्श लें।
6. पाचन प्रणाली में ब्लीडिंग : अगर आप जादा अंजीरों का सेवन करते हैं तो आपको पाचन प्रणाली में ब्लीडिंग हो सकती है।
7. पेट में दर्द : अंजीर का अधिक सेवन पेट पर भारी हो सकता है जिससे पेट दर्द हो सकता है।
No comments:
Post a Comment